Followers

Friday, 22 July 2016

SMART PHONE KE SATH YE MISTAKES NA KARE

भारत में स्मार्ट फोन उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। खासकर युवा स्मार्ट फोन का उपयोग खूब कर रहे हैं। स्मार्ट फोन के फीचर्स ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है।
लेकिन स्मार्ट फोन का उपयोग भी स्मार्ट तरीके से होना चाहिए। हम आपको बताते हैं वे गलतियां जो स्मार्ट फोन यूजर अक्सर करते हैं। इन गलतियों को जानना बहुत जरूरी है।


मुफ्त की सुविधा पड़ सकती है भारी : आज हर
स्मार्ट फोन उपभोक्ता मुफ्त वाईफाई चाहता है। पब्लिक स्थानों पर युवा मुफ्त वाई-फाई चलाते रहते हैं, लेकिन यह मुफ्त की सुविधा आपको भारी भी पड़ सकती है। पब्लिक वाई-फाई संदेह के घेरे में भी होते हैं। हो सकता है उन्हें हैकर आपके फोन की जानकारी चुराने के लिए कर रहे हों। जरूरी है आप उन्हीं वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल करें जिन्हें आप जानते हों।

फोन की रक्षा के लिए यह जरूरी है : आपका स्मार्टफोन असल में एक छोटा सा कम्प्यूटर है। जैसे कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए एंटी वायरस की जरूरत पड़ती है वैसे ही स्मार्ट फोन को रखने के लिए। एक एंटी वायरस एप आपके फोन को मैलवेयर और वायरस से बचाकर रख सकती है, इसलिए जरूरी है कि स्मार्ट फोन में एंटी वायरस एप इंस्टॉल करते रहें।

चार्ज करने में रखें ध्यान : स्मार्टफोन को आवश्यकता से ज्यादा चार्ज करने से इसकी बैटरी खराब हो सकती है। फोन को रात भर चार्ज पर लगाकर छोड़ने की गलती न करें। साथ ही फोन की बैटरी पूरी तरह खत्म होने पर उसे चार्ज करना भी सही नहीं होता है।


बैक्टीरिया से बचाना जरूरी : स्मार्ट फोन
आपके स्वास्थ्य के लिए भी खतरा हो सकता है। एक रिसर्च के अनुसार स्मार्ट फोन में टॉयलेट सीट से भी ज्यादा कीटाणु होते हैं।  स्मार्टफोन को समय-समय पर साफ़ करते रहना सही होता है। इसके लिए आप हफ्ते में  एक बार एंटी-बैक्टीरियल सोल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

write it