Followers

Wednesday, 20 July 2016

KABAALI HOLIDAY - Rajnikant Sir Great hai

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की रिलीज़ से पहले ही रजनीकांत के फैन्स की दीवानगी देखते ही बन रही है. 'कबाली' का निर्देशन पी. रंजीत ने किया है. इसमें रजनीकांत के अलावा राधिका आप्टे और ताइवानी कलाकार विंस्ट र चाओ भी शामिल हैं.



फैंस की इस दीवानगी को अहसास उनके नियोक्ताओं को भी है. इसीलिये कुछ ऑफिसों ने शुक्रवार को हॉलीडे घोषित
कर दिया है, इनमें चेन्नई की कंपनी फंडूस और बेंगलुरू की ओपस के नाम शामिल हैं. कोयंबटूर में सॉफ्टवेयर कंपनी पायोडा ने इससे एक और कदम आगे बढ़ते हुए अपने 300 खुशकिस्मत कर्मचारियों के लिए 'फर्स्ट डे, फर्स्ट शो' का टिकट खरीदा.
रविवार को पायरेसी विरोधी संदेश देते हुए उनके प्रशंसकों ने चेन्नई के सिनेमा में कबाली थीम पर डांस भी किया. इसके जरिये, पायरेटेड कॉपी के जरिये घर के बजाय लोगों से थियेटर में यह फिल्म देखने की अपील की गई. शुक्रवार को एयर एशिया का एक विमान इस फिल्म के फर्स्ट डे, फर्स्ट शो को देखने वाले दर्शकों को लेकर बेंगलुरू से चेन्नई पहुंचेगा.

No comments:

Post a Comment

write it