Followers

Sunday, 17 July 2016

BACKUP COMPUTER DATA

वैसे तो टेक्नोलॉजी काफी आगे निकल चुकी है लेकिन फिर भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर पूरी तरह विश्वास नहीं हो पाता है। कभी-कभी तो विंडो सिस्टम इतनी परेशानी में डाल देता है कि समझ नहीं आता कि क्या करें।
कभी हार्डवेयर फेल तो कभी सॉफ्टवेयर क्रैश, हमारा सिस्टम कब चलना बंद हो जाए ये अंदाजा लगाना
बहुत मुश्किल है।

सिस्टम खराब होने से पहले ही इस समस्या से निपटने के लिए हम आपको तैयार करने आए हैं, क्योंकि अगर सिस्टम खराब होने के चलते आपका डाटा डिलीट हो जाए तो क्या करेंगे आप। इसके लिए जरुरी है कि आप अपने डाटा, सेटिंग्स का बैकअप लें ले।
अब धड़ल्ले से डाउनलोड करें कंटेंट, मिलेगा 50 फीसदी डाटाबैक CLICK KARE

बैकअप होने के बाद विंडो को रिइंस्टॉल कर दें। आपको बता दें कि विंडो-बिल्ट-इन रिकवरी और रीइंस्टॉनल प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए प्रत्यक्ष किया जा सकता है। लेकिन इस मामले में आपको ओरिजनल विंडो सीडी और की/बूट सीडी की जरुरत होगी। अगर इससे आपका काम नहीं बनता है तो आप रिकवरी टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि रिस्टोकरेशन सॉफ्टवेयर आपको फैक्ट्री सेटिंग्स को रीसेट करने की परमीशन देगा।रिस्टोरेशन की प्रक्रिया शुरु होते ही ये जांच लें कि आपका डेस्कटॉप और लैपटॉप बंद न हो गया हो। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप आसानी से अपनी सारी फाइल को वापस अपने लैपटॉप में वापस ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

write it