Followers

Sunday, 17 July 2016

AISE PAAYE SUCCESS IN LIFE

जीवन में हर इंसान सफल होना चाहता है, लेकिन हो नहीं पाता। हालांकि कई लोग ऐसे हैं भी जिन्होंने सफलता पाई है। सवाल यह उठता है कि आखिर सफल लोगों में ऐसी क्या बात होती है जो आम लोगों में नहीं होती है। दअसल ये लोग हर काम को अलग तरीके से करते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 9 कामों के बारे में जो सफल लोग करते हैं और आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं....


सब्जेक्ट की पहले से करें तैयारी
-    हर मीटिंग का मकसद अलग होता है। मान लें आप किसी से इंटरव्यू के लिए मिलने जा रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप से किस विषय पर बात की जा सकती है।
-    आप उसी ढंग के अपनी तैयारी करें। वहीं अगर आप किसी से बिजनेस मीटिंग करने जा
रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि सामने वाला आप से किस विषय में बात करने वाला है। सफल लोग इस बात का खास ध्यान रखते हैं।

घबराहट, हिचकिचाहट से बचें
-    किसी से मीटिंग करने में सबसे महत्वपूर्ण है कि सामने वाला आपसे बात करने में कम्फर्टेबल फील करे।
-    ऐसे में उसके सामने घबराएंगे या हिचकिचाहट दिखाएंगे तो आप अपनी बात सही से नहीं रख पाएंगे।
-    सामने वाला व्यक्ति भी आपको अपनी बात सही तरीके से नहीं बताएगा। इसलिए किसी से मिलने से पहले बिल्कुल कम्फर्टेबल हो जाएं।

मीटिंग में स्माइल का है अहम रोल
-    किसी मीटिंग में आपके चेहरे का भाव काफी अहमियत रखता है।
-    किसी से मीटिंग करते वक्त आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखकर सामने वाले पर पॉजिटिव असर पड़ता है।
-    हालांकि अपनी स्माइल सीमित रखें, आप सिर्फ मुस्कुरा कर बात करें, लेकिन खिलखिला कर हंसने से परहेज करें।


हाथ मिलाने का क्या हो तरीका
-    जब भी आप किसी से मिलते हैं तो सबसे पहले आप उनसे हाथ मिलाते हैं।
-    लेकिन हाथ भी एक तरीके से मिलाएं। दरअसल आपके हाथ मिलाने के तरीके से पता चलता है कि आप कितनी गर्मजोशी दिखा रहे हैं।

जरूरत से ज्यादा उत्साहित होना ठीक नहीं
-    मीटिंग के दौरान उत्साहित होना अच्छी बात है कि लेकिन अतिउत्साहित होना कतई ठीक नहीं।
-    ज्यादा उत्साह दिखाने का मतलब होता है कि आप सामने वाले को ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आप ओवर कॉन्फिडेंस हैं।

कपड़ों से भी होता है असर
-    मीटिंग में जाने से पहले आप सही तरीके तैयार हों।
-    तैयारी में आपकी पोशाक भी बेहद अहम रोल अदी करती है।
-    जिस तरह की मीटिंग हो कपड़ें भी उसी तरह के होने चाहिए।
-    मसलन, प्रोफेसनल मीटिंग के लिए फॉरमल ड्रेस और अगर पर्सनल मीटिंग में जा रहे हों तो अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से ड्रेस का चयन करें।

No comments:

Post a Comment

write it