Followers

Saturday, 5 August 2017

राजनीति का बदलता चेहरा

*सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल जो राज्य की सरकार बनाते गिराते थे , मंत्री के विभाग तय करते थे वह राज्य सभा सांसद बनने के लिए विधायक नहीं जुटा पा रहे हैं ...
*जो नेहरू गान्धी परिवार लोगों के भूत , भविष्य, और वर्तमान का फैसला करता था उसका सच्चा भूतकाल लोगों के सामने आता जा रहा है , वर्तमान खराब चल ही रहा है ,औऱ भविष्य में स्वयं इनका अस्तित्व नष्ट होने के कगार पर है ।।
*दलित शोषित वर्ग की रहनुमाई करने वाली गजगामिनी ने इसी संभावना के कारण इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उनके पास भी राज्य सभा सांसद बनने के लिए आवश्यक संख्या बल नहीं है।
*जो चारा चोर सामाजिक न्याय के पुरोधा बने फिर रहे थे और जमीनी राजनीति के माहिर खिलाड़ी थे उनके सामने से देखते देखते सरकार चली गई और वे हाथ मलते रह गये।
*जो मुलायम मुस्लिमो के हितैषी बने फिरते थे वो आज खुद मोहताज हो गए है।
जिस आर एस एस को १९४७ से समाप्त करने की कोशिश की जा रही थी आज उसी आर एस एस का स्वयंसेवक पी एम है , राष्ट्रपति है ,तथा उप राष्ट्रपति भी जीत चुके है ,उसी आर एस एस के १८ सी एम हैं और २० राज्यपाल हैं।देश के ६२% भाग पर भगवा फहर रहा है।
* ३ साल के मोदी राज में किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। #पाकिस्तानी_दल्ले
......अलगाववादियों की कमर लगभग टूट चुकी हैं। हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता हवाला , टेरर फंडिंग में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पत्थरबाजों की रफ्तार धीमी हो गई है।
चीन डोकलाम से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। चीन मोदी जी के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंस कर आए दिन गीदड़ भभकियां दे रहा हैं। चीन की #सांप_छछुंदर वाली स्थिति हो चुकी है।
#मेरा_देश_बदल_रहा_है ।
नीतीश बाबू ने मोदी जी से हाथ मिला लिया है।
लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जो .......१५ लाख , टमाटर ,अच्छे दिन ,व्यापम ,नोटबंदी , जीएसटी पर चुटकुले कोट्स जोक्स बनाकर भेजकर और पढ़कर अपनी खीझ और झुँझलाहट साबित कर रहे हैं।
भारत माता की जय
भारतीय सेना जिंदाबाद।
#वन्दे_मातरम

No comments:

Post a Comment

write it