Followers

Friday, 7 July 2017

Share Your Story with Apna Blog

80 प्रतिशत सफल व्यक्ति किसी की मदद
नहीं करते .....और जो चंद 20 प्रतिशत करते हैं तो
वो उन परिस्थितियों को जानते हैं जब वो भी एक दिन
प्रतियोगी रहे होंगे और उन्होंने भी
किसी से मदद मांगी होगी !
सिर्फ आईएएस नहीं कोई भी क्षेत्र
हो !
आपको अपने हिस्से की सफलता की
कहानी खुद अपनी मेहनत
की कलम और अपने पसीने
की स्याही से लिखनी
होगी ......!! ..... यहाँ खुद अपने अस्तित्व
की पहचान बनानी होगी
...! ......किसी को फुरसत नहीं है कि वो
आपको याद करे ......आपको ही कुछ ऐसा हासिल
करना होगा कि लोग याद करने पर मजबूर हो जाएँ !
हमारे सामने हमारी तारीफ करने वाले कितने
है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.. फर्क पड़ता है कि
हमारे दुनिया से जाने के बाद कितने लोगों के आँखों में आंसू
होंगे ? .... याद रखो डॉ. कलाम जी के पास अपार दौलत
नहीं थी ....पर उनके जाने पर सारा देश
रोया था ...!!! .. दौलत जिसके पास होती है वो सिर्फ
दौलतमंद होता है ...अमीर तो वो है जिसके पास
जमीर हो ..!!
आपके पास कितना पैसा , गाड़ियां , बंगले हैं ये सब बेवजह है
...... कमाओ तो सिर्फ इतना कि किसी के दुखो का सौदा
कर सको ,,,किसी के हिस्से कि खुशियां उसे दे सको !!
चंद सिक्को पर न बिकने दो अपने वजूद को !
अनमोल बोले सब बना लो इतना बड़ा खुद को !!
यदि आपके पास है कोई दिलचस्प कहानी या फिर कोई ऐसी कहानी जिसे दूसरों तक पहुंचना चाहिए, तो आप हमें लिख भेजें ...
"आप की कहानी, आप की ज़ुबानी। अपनी आपबीती हमें बताएँ, हम दुनिया को बताएँगे।"

Write mail us on : Mehratech.mail@gmail.com

No comments:

Post a Comment

write it