Followers

Sunday, 2 July 2017

Future ka whatsapp SMS

*सन् 2100 यानी की आज से 84 साल बाद।*
रितेश - हलो मम्मी ...कैसी है आप..... ???
मम्मी:--ठीक हूँ बेटा ..तू बता अभी अमेरिका में धूप निकली की नहीं ??

रितेश:--नही मम्मी अभी कहाँ... करीब दो महीने तो हो ही गए...अभी तक अन्धेरा ही है और मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई है की अभी एक महीने और सूरज निकलने के आसार नही है।
मम्मी:- यहाँ भी स्थिति ठीक नही है ..पिछले एक महीने से सूरज ढल ही नही रहा...85 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है...भयंकर पराबैंगनी किरणे फैली हुई है..कल ही पडौस वाले जोशी जी का मांस पिघल कर गिरने लगा था...वो अभी भी I.C.U में भर्ती है
रितेश :--ओह्ह तो क्या उन्होने अपने घर पे ओजोन कवर नही लगा रखा है क्या ???
मम्मी-घर पर लगवा तो रखा है पर उनकी कार का ओजोन कवर थोड़ा पुराना हो गया था इसलिए...उसमे छेद हो गया और पराबैंगनी किरणे उनकी बॉडी से टच हो गई थी।
रितेश:--अच्छा मम्मी आपने सुना इधर एक बड़ी घटना हो गई... परसों अमेरिका के किसी कस्बे एक पौधा पाया गया...पूरी दुनिया भर के वैज्ञानिक वहाँ इकठ्ठा हो गए काफी रिसर्च चल रही आखिर दुनिया में एक वनस्पति दिखाई देना बहुत बड़ी बात है।
मम्मी:---अच्छा बेटा तू टाईम से अपने भोजन के कैप्सूल तो लेता है ना... ??? और हाँ वो पानी वाले कैप्सूल लेना मत भूलना वरना तेरी तबियत खराब हो जाएगी।
और टाईम से ऑक्सीजन का कैप्सूल भी लेते रहना बेटा तेरे पापा ने एक बार ऑक्सीजन लेने में लापरवाही कर दी थी, फेफड़े ही बदलवाने पड़ गए...तू तो जानता ही है कि अच्छे वाले फेफड़े कितने महंगे हो गए है...।
*आपको शायद यह मजाक लग सकता है पर अपनी आने वाली पीढ़ी को इन परिस्थितियों से बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाइये और अपने दोस्तों/रिश्तेदारो/सहकर्मियों को भी इसके लिए प्रेरित कीजिए।*
विचार अच्छे लगे तो शेयर और कमेंट अवश्य करे
🌿🌿🌿🌹🌸🌲🌳🌴

No comments:

Post a Comment

write it