Followers

Thursday, 29 June 2017

मुहावरे त वर्ग से

 दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हमारी वेबसाइट मेहरा टेक डॉट हिंदी ब्लागस्पाट पर हिंदी से जुड़ी हुई बातें अधिक प्रकाशित की जाती है इसलिए आज मैं आपके लिए मुहावरों से युक्त भरी एक पोस्ट लेकर आ रहा हूं| कृपया यदि आपके पास भी कोई मुहावरे हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर पोस्ट करें साथ ही अपने वैल्यूएबल सजेशन सुझाव हमें जरुर दें|

तुरंत दान महा कल्याण: समय पर किया गया कार्य सर्वोत्तम होता है|

तेल देखो तेल की धार देखो: तुलना करते हुए अपनी कथनी और करनी पर विचार करना या पहचानना|

तलवे चाटना: खुशामद करना |
तिनके की ओट पहाड़ होना: छोटी सी बात के पीछे बहुत बड़ी बात का छिपा होना|

तिलांजलि देना: सदैव के लिए त्याग देना|

तीन तैरह में ना होना: किसी के झगड़े में ना होना|

तीन तेरह होना: तितर बितर होना|

तू डाल डाल मैं पात पात: चालाकी का प्रतिउत्तर अधिक चालाकी से देना|

तुख्म तासीर सोहबते असर: संग का प्रभाव होना|

तीन पाँच करना: गलत बात करना,  झगड़े की बात करना|

No comments:

Post a Comment

write it