Followers

Thursday, 29 June 2017

केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से DA का तोहफा

तीन देशों की यात्रा से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को DA का तोहफा|
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप एचआरए सहित दूसरे अन्य भत्तों में बदलाव देने की स्वीकृति प्रदान की है|

नई दरें 1 जुलाई से लागू होंगे माना जा रहा है कि इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी जो कि नोटबंदी की वजह से मंदी की ओर अग्रसर हो रही थी उसमें राहत मिलेगी|
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया है कि एच आर ए सहित अन्य भत्तों में आयोग के सुझावों को कुछ बदलाव सहित मंजूर कर लिया गया है|

आयोग की सिफारिश थी कि एचआरए में दो चरणों में वृद्धि की जाए| यदि DA यानी कि महंगाई भत्ता यदि 50% से अधिक जाए तो एचआरए 27, 18 और 9 फीसदी और डीए यदि 100 प्रतिशत से अधिक ऊपर जाता है तो 30, 20 और 10  फीसदी तक बढ़ाया जाए|


No comments:

Post a Comment

write it