Followers

Saturday, 1 April 2017

*जियो धमाका*
जैसा की जियो ने आने वाले 1 साल तक हर 99 मेंबर को *आकर्षक ऑफर* देने का वादा किया है, उसकी शुरुवात आज से की गयी है
1-जियो प्राइम की मेम्बरशिप कस्टमर 15 अप्रैल तक ले सकता है, लेकिन *साथ में 303 का रिचार्ज* डलवाना जरुरी है
2-यदि किसी कस्टमर ने अभी *केवल 99 का रिचार्ज डलवाया हे तो उसे भी 15 अप्रैल तक 303 का रिचार्ज* डलवाना अनिवार्य है
3- 15 अप्रैल तक 99+303 का रिचार्ज लेने पर उस कस्टमर को जून तक फ्री दिया जायेगा, और उसके द्वारा किया गया 303 का रिचार्ज 1 जुलाई से 28 दिनों के लिए लागू होगा, *मतलब 99 पर 303 का रिचार्ज करवाने पर 1 अप्रैल से 28 जुलाई तक फ्री मिलेगा (Calling+Data 1GB/Day)*
4- 15 अप्रैल तक जिस भी कस्टमर ने 99+303 का रिचार्ज नहीं डलवाया हे, *उनके नंबर बंद* कर दिए जाएंगे
5-जिस भी कस्टमर ने 303 या अन्य रिचार्ज 1 या 1 से अधिक डलवाये हे, तो वो *सभी 1 जुलाई* के बाद से लागू होंगे ।
नोट -जिस भी कस्टमर ने 99 पर 149 का रिचार्ज कर लिया है, उसे भी जून तक फ्री लेने के लिए 303 का रिचार्ज करवाना पड़ेगा,
28 जुलाई तक फ्री चलने के बाद उसका 149 रिचार्ज लागु होगा

No comments:

Post a Comment

write it