Followers

Sunday, 5 March 2017

Loan Tips

ज़िम्मेदारी से लोन लेने के फंडे जानना बहुत ज़रूरी है और इसलिए हम हर महीने आपको एक फंडा बताएंगे जिससे आप एक ज़िम्मेदार लोन उपभोगता बन सकें और अपने जानकारों को भी ज़िम्मेदार लोन उपभोगता बनने की जानकारी दे सकें।

फंडा नंबर #1: अपना लोन चुकाने की क्षमता का सही आंकलन करें
लोन चुकाने की क्षमता = आपकी आय - टैक्स - खर्चे - कुछ बचत
जब भी हम लोन लेने का
सोचें तो ये ज़रूर ध्यान रक्खें: क्या हममें इस लोन को आगे चलकर चुकाने की क्षमता है? क्या हम बिना EMI स्किप किये पूरा लोन चुका पाएंगे? क्या हमारे रोज़मर्रा के ज़रूरी खर्चों को पूरा करने के बाद हमारी आमदनी का एक हिस्सा हम EMI के लिए बचा पाएंगे?
इन सभी सवालों के जवाब गहराई से सोचकर ही हमें लोन लेने के लिए आवेदन देना चाहिए, ताकि हम एक ज़िम्मेदार लोन उपभोक्ता बनें।

No comments:

Post a Comment

write it