Followers

Monday, 6 March 2017

नेताओ को नसीहत

आज मुझे सुन कर बडा अजीब सा लगा कि वोट के दिनो में कोई कहता हे मुफत फोन बाटे गें कोई कहता मुफत बिजली देगें कोई मुफत पानी ओर वाई फाई देने का वादा करता हे कोई लोन माफ करने की बात कहता हे ।
क्या मैं ईसका मतलब यह समझु कि मैं एक ऐसे देश में जन्मा हु जहां चारो ओर क्या सिर्फ भिखारी रहते हे । 125 करोड लोगो के देश में एक ऐसा
कोई नहीं हे जो यह कहे कि मैं उस देश को ईतना खुशहाल बना दु गां कि किसी को मुफत की आदत ही न रहे । मैं जानता हु पड कर बहुत लोगो को मिर्ची लगे गीं अच्छा हे लगे उनका स्वाभिमान तो जागे गा और वो ऐसे लोगो को वोट नही देगे जो समझते हे कि लालच दे कर हमारा वोट ले ले गे । अगर आप को लगता हे कि मैं ठीक कह रहा हू तो उस बात को आगे बडाये ओर नेताओ को आईना दिखाये

No comments:

Post a Comment

write it