Followers

Tuesday, 7 February 2017

वकीलों को ठेस नहीं पहुंचाएगी जोली llb दो

वकीलों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगाने पर फिल्म जॉली एलएलबी 2 से कुर्सी हटाए गए हैं कुछ सीन हटाए गए हैं जिनमें से कोर्ट के अंदर वकीलों द्वारा पत्ते खेलने पर आपत्ति वकीलों द्वारा हाई कोर्ट पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी फिल्म में से कुल चीर सीन डिलीट किए गए हैं


अापको बताते चलें कि एक वकील ने हाईकोर्ट में केस दायर कर इस फिल्म से एलएलबी शब्द हटाने की मांग की थी और
कहा था कि फिल्म से उस सीन को भी हटाया जाना चाहिए जिसमें वकीलों को कोर्ट के अंदर कार्ड खेलते दिखाया गया है। वकील का कहना था कि इससे वकीलों के पेशे की गलत छवि बनती है।

अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 के मेकर्स ने कोर्ट की बात मान ली है। अब ये फिल्म चार कट के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई गई। इस याचिका पर फैसला देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने 4 सीन पर कट लगाने का आदेश दिया था।

No comments:

Post a Comment

write it