Followers

Thursday, 26 January 2017

JIO KE IS SMS SE BACHE

अगर आप Reliance Jio के कस्टमर हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपके नंबर पर एक ऐसा मैसेज आ रहा है जिसे क्लिक करने का बड़ा नुकसान हो सकता है। दरअसल, इन दिनों रिलायंस जियो को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में आपको जियो की तरफ से डेली डाउनलोड लिमिट बढ़ाने को लेकर बताया जा रहा है। अगर आप इसे फायदे का सौदा मानकर क्लिक करते हैं तो बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वह मैसेज और इससे कैसे होगा नुकसान।


डाउनलोड लिमिट बढ़ाने का दावा
इस मैसेज में जियो यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है।
मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि इस लिंक को क्लिक करने से आपकी डेली
डाउनलोड लिमिट 1 जीबी से बढ़कर 10 जीबी हो जाएगी। यह मैसेज पूरी तरह से
फेक है क्योंकि रिलायंस जियो की ओर से ऐसे किसी ऑफर का एलान नहीं किया
गया है।

यह मैसेज पूरी तरह से फेक है
- मैसेज में एक फॉर्म है जिसमें कस्टमर से डिटेल भरने को कहा जा रहा है।
- फॉर्म में लोगों को उनका फोन नंबर, ईमेल अड्रेस और कुछ अन्य
जानकारियां मांगी जा रही हैं।
- उस फॉर्म को 10 लोगों को भेजने को कहा जा रहा है।
- इस फॉर्म के आखिरी में यह लिखा गया है कि Go4G का रिलायंस या Jio से
कोई नाता नहीं है।

ऐसे होता है मैसेज भेजने वाले का मकसद पूरा
जब आप 10 ग्रुप में इस मैसेज को भेजेंगे तो उसके बाद फिर एक पेज खुलेगा जिस पर लिखा होगा दिस साइट कान्ट बी रीच्ड। इस अंतिम पेज के खुलते ही मैसेज भेजने वाले का मकसद पूरा हो जाता है और आपके साथ धोखा हो चुका होता है।

जानकारी हैक होने की आशंका
अगर आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
दरअसल, आपका एक क्लिक साइबर क्राइम को दावत दे सकता है। इसके जरिए आपकी
प्राइवेट डाटा खतरे में पड़ सकता है और जानकारी हैक की जा सकती है।
रिलायंस जियो ने 31 मार्च 2017 तक के लिए लोगों को डाटा फ्री दी है।

No comments:

Post a Comment

write it