Followers

Sunday, 18 September 2016

Will BSNL PLAN COMPETE WITH JIO

रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से ही सभी टेलिकॉम कंपनियों के बीच डाटा वॉर सी छिड़ गई है। हर दिन कंपनियों की ओर से एक नया प्लान पेश होता है। अब कंपनियों का तो पता नहीं लेकिन इन सब में ग्राहकों का काफी फायदा हो रहा है। एक ओर रिलायंस जियो की 31 दिसंबर तक की मुफ्त सेवाएं ऊपर से एयरटेल, बीएसएनएल के सस्ते डाटा प्लान।
एयरटेल, बीएसएनएल, रिलायंस और आईडिया पर पाएं टॉकटाइम और डाटा लोन
बीएसएनएल ने भी अपने यूज़र्स के लिए नया डाटा प्लान पेश किया है। जिसमें आप एक महीने से लेकर तीन साल तक के लिए अनलिमिटेड डाटा का लाभ उठा सकते हैं। आई जानते हैं इस प्लान की कुछ डिटेल्स।

1st Plan
249 रुपए में 6 महीने का फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट!
बीएसएनएल : टॉप 8 अनलिमिटेड डाटा प्लान!
बीएसएनएल का नया प्लान, अनलिमिटेड डाटा और 24 घंटे फ्री कॉलिंग

2nd Plan
यह बीबीजी कॉम्बो प्लान है 1199 रुपए का। इसमें आपको 24 घंटे की अनलिमिटेड डाटा और फ्री कॉल मिलती हैं।
1199 इस प्लान का मासिक शुल्क है। इसमें आपको 2एमबीपीएस की फ्लैट स्पीड मिलती है। साथ ही यह अनलिमिटेड डाटा प्लान के साथ आता है।
यदि आप इस प्लान को सालभर के लिए लेना चाहते हैं तो इसका सालना शुल्क आपको 13,189 रुपए में मिलता है। यानी एक साल के लिए अनलिमिटेड डाटा।
इस प्लान का दो साल और तीन साल का भी ऑफर है। यदि आप दो साल के लिए यह प्लान चाहते हैं तो आप 25,179 रुपए में दो साल के लिए अनलिमिटेड डाटा वाले इस प्लान को ले सकते हैं। वहीं यदि आपको तीन साल के लिए यह प्लान चाहिए तो आप 35,970 रुपए में ले सकते हैं।


बीएसएनएल का नए यूज़र्स के लिए पह किया गया बीबी249 प्लान पहले ही मार्केट में काफी हंगामा मचा रहा है। अब बीएसएनएल का ही एक अन्य प्लान काफी शानदार और फायदेमंद स्कीम के साथ आया है।

No comments:

Post a Comment

write it