Followers

Saturday, 16 July 2016

MUTUAL FUND MEIN NIVRSH KE BAARE ME JAANE

सवालः गोल्ड ईटीएफ के एनएवी और एयूएम में क्या संबंध है। औऱ गोल्ड ईटीएफ के एनएवी और एयूएम कैसे निकाला जा सकता हैं।

उपेन्द्र मेहरा: एनएवी यानि नेट एसेंट वैल्यू और ईटीएफ
यानि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड होता है। गोल्ड ईटीएफ का एनएवी सोने की कीमतों पर निर्भर होता हैं। सोने की कीमतों से खर्च और ट्रेकिंग कम इरर घटाकर एनएवी निकाला जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ के एनएवी और एयूएम में कोई संबंध नहीं होता हैं। एसबीआई गोल्ड फंड र रिलायंस गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।


सवालः म्यूचूअल फंड में 20000 रुपये का निवेश करना है। 5 साल में 1 करोड़ रुपये जुटाना है, कौन से फंड में निवेश कर सकते हैं। एनआरआई भारतीय बाजार में कैसे निवे कर सकते है, इसके लिए कौन सा अकाउंट खोलना होगा और टैक्स कितना लगेगा।

उपेन्द्र मेहरा: म्यूचूअल फंड के जरिए एनआरआई भारत में निवेशकर सकते है। साथ ही एनआरई अकाउंट के माध्यम से म्यूचूअल फंड में निवेश कर सकते हैं। और एनआरओ अकाउंट से भी म्यूचूअल फंड में निवेश किया जा सकता हैं। 5 साल में 1 करोड़ रुपये जमा करने के लिए  1,12,899 रुपये प्रति माह का निवेश करना होगा। 5 साल तक हर महीने में 20000 रुपये निवेश से 17,71,490 रुपये जमा हो सकते हैं। एनआरई विदेशा मुद्रा में निवेश नहीं कर सकता हैं। एनआरई सामान्य आवेदन फॉर्म भरकर म्यूचूअल फंड में निवेश कर सकते हैं। अगर केवायसी किया है तो ऑनलाइन भी म्यूचूअल फंड में निवेश कर सकते है । इनके लिए टैक्स नियम भारतीय नागरिकों जैसे ही होते हैं। 1 साल बाद इक्विटी फंड से पैसे निकालने पर कोई टैक्स नहीं होगा। आप एक्सिस इक्विटी फंड, एसबीआई ब्लूचिप फंड में निवेश कर सकते हैं।


सवालः 1 साल बाद के लिए 3-4 लाख रुपये चाहिए, पैसे कैसे जुटाएं। 10000 रुपये प्रति माह निवेश कर सकते है, कहां पैसा लगाएं जिससे लक्ष्य हासिल हो जाए।

उपेन्द्र मेहरा:  डेट म्यूचूअल फंड में निवेश करें। छोटी अवधि के लिए डेट म्यूचूअल फंड बेहतर विकल्प है। जिसमें एचडीएफसी मीडियम टर्म, आईडीएफसी बैंकिग डेट फंड में निवेश करने की सलाह होगी। साथ ही बैंक में आरडी भी करवा सकते हैं। लंबी अवधि और मध्यम अवधि के लिए इक्विटी फंड में निवेश कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

write it