Followers

Saturday, 16 July 2016

KYA ONLINE MOVIE RELEASE KARNE WALO KO JAIL BHEJA JAAYE

सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्में आॅनलाइन लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हाल ही में ‘उड़ता पंजाब’, ‘ग्रेट गं्रैंड मस्ती’ और सलमान खान अभिनीत ‘सुलतान’ जैसी फिल्में आधिकारिक रिलीज से पहले ही आॅनलाइन लीक हो गयीं। सलमान खान ने एक
साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह बड़ा घृणास्पद है कि फिल्में रिलीज होने पहले ही आॅनलाइन
लीक हो रही हैं। ये लोग चोर से कुछ कम नहीं हैं क्योंकि वे दूसरे के कठिन परिश्रम पर पैसे बनाते हैं। यह सबसे खराब पेशा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि आपको ऐसे लोगों पर टाडा लगाना चाहिए जो इसे :पाइरेटेड सीडी: खरीदते और बेचते हैं। चूंकि हम कर चुकाते हैं और महाराष्ट्र में सबसे अधिक कर है तो कुछ न कुछ तो किया ही जाना चाहिए। जब दो लोग जेल जायेंगे तो अन्य खुद ही यह करना रोक देंगे। ऐसा दक्षिण में तो नहीं होता।’’
वैसे इसके लिए जो कारण गिनाए जाते हैं उनमें एक टिकटों का बहुत अधिक दाम होना है। इस संबंध में 50 वर्षीय ‘दबंग’ स्टार ने कहा कि उनका मानना है कि सप्ताहांत के बाद टिकट के दाम घट जाते हैं और एक ही पर्दे वाले सिनेमाघरों भी हैं जहां दाम बहुत कम होते हैं।सलमान खान अब अगली बार कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आयेंगे।

No comments:

Post a Comment

write it