Followers

Tuesday, 19 July 2016

GOLD BOND SCHEME MEIN 4 PERCENT TAK KA FAAYDA

सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना के चौथे चरण के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों को क्लियरिंग कॉरपोरेशन से रिजर्व बैंक को कोष स्थानांतरित होने तक 4 प्रतिशत सालाना दर से
ब्याज दिया जाएगा। चौथे चरण के स्वर्ण बॉन्ड की खरीद कल से शुरू हुई है। यह 22 जुलाई तक खुली रहेगी। इसका
मकसद बड़ी संख्या में निवेशकों को आकर्षित करना है जिससे सोने की हाजिर मांग को कम किया जा सके। बड़ी मात्रा में सोने के आयात से देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर असर पड़ता है। सरकार ने इस योजना की घोषणा 30 अक्टूबर, 2015 को की थी।
बंबई शेयर बाजार ने एक सर्कुलर में कहा कि स्वर्ण बॉन्ड के लिए बोली लगाने वाले निवेशकों को ब्याज मौजूदा बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज के अनुरूप दिया जाएगा। यह फिलहाल 4 प्रतिशत है। सरकारी स्वर्ण बॉन्ड के ताजा निर्गम के लिए 3,119 रुपया प्रति ग्राम रखा गया है। कोई भी निवेशक न्यूनतम एक ग्राम के लिए बोली लगा सकता है। वह अधिकतम 500 ग्राम तक निवेश कर सकता है। इस योजना के पहले तीन चरणों में 1,318 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो उस समय के भाव के हिसाब से 4.9 टन सोने के बराबर बैठता है। योजना में कुछ नए प्रोत्साहन उपाय जोड़े जाने के बाद चौथी किस्त में अधिक निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

write it