Followers

Thursday, 14 July 2016

EK SURVEY ME KAHA GYA HAI KI

स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है जिसका आजकल हर दूसरी जरुरत के लिए इस्तेमाल किया जाता है| इसके साथ ही ये मनोरंजन का भी साधन है|

खबर के मुताबिक दुनिया भर में गेम खेलने के लिए सबसे ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और 12 देशों में किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि गेम खेलने वालों में 47 फीसदी महिलाएं होती हैं। यानि की एक ब
ड़ी संख्या में महिलाएं अपने स्मार्टफोन पर गेम खेलती हैं| फेसबुक ने इसका खुलासा किया कि मोबाइल पर गेम खेलना महिलाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।यह सर्वेक्षण उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप, मध्य-पूर्व और एशिया के देशों में किया गया है।
एडवीक डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार इस सर्वेक्षण में पाया गया है कि 71 फीसदी प्रयोक्ताओं का गेम खेलने के लिए स्मार्टफोन सबसे पसंदीदा डिवाइस हैं। जबकि 64 फीसदी लोगों ने खेल खेलने के लिए कंप्यूटर को वरीयता दी, जबकि 34 फीसदी लोगों को टैबलेट पर और 26 फीसदी लोगों को गेमिंग कंसोल पर गेम खेलना पसंद है।

इस सर्वेक्षण में ये निष्कर्ष भी निकल कर आया कि "सभी 12 देशों में मोबाइल पर गेम खेलनेवालों का कहना है कि उन्होंने सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइटों के जरिए गेम की खोज की। इसके अलावा उन्होंने फोटो और वीडियो सर्विस के जरिए 57 फीसदी और चैट एप के जरिए 54 फीसदी गेम्स की खोज की।" वही, मोबाइल पर गेम खेलने वाले 34 फीसदी लोगों का कहना था कि उन्हें दूसरों से सुनकर गेम की जानकारी मिली।

No comments:

Post a Comment

write it