Followers

Sunday, 5 June 2016

what we search on Google we get it or not ?

हमें इंटरनेट पर कैसे सर्च करते हैं यह एक बहुत ही कॉमन सवाल है जो  आए दिन हमारे मन में चलता रहता है बहुत से लोग अपना कीमती समय केवल नेट पर सर्च करने पर ही बिता दिया करते हैं हम अक्सर घंटों नेट पर इधर-उधर सर्चिंग करते रहते हैं बिना किसी
कारण समझ नहीं आता कि क्या सर्च किया जाए कभी-कभी हम अपना  कीमती समय अधिक वेस्ट कर देते हैं.

क्या हम जो सर्च करते हैं वह हमें google पर मिल जाता है?
मैंने इंटरनेट पर सर्च करने के दौरान पाया की जो कंटेंट हमको सर्च करना होता है वह हमें मिल नहीं पाता है कई बार तो हम ऐसे साइटों पर पहुंच जाते हैं जो हमें उलझा तो देती हैं पर  हमें सही कंटेंट नहीं  दे पाती. मैं अपने ब्लॉग पर एड हेतु मोनेटाइज एक विज्ञापन हेतु google पर सर्च किया किंतु मुझे सही वेबसाइट नहीं मिल पाई .
इस दौरान मैंने बहुत सारी वेबसाइट सर्च की पर मुझे जिस प्रकार के मोनेटाइज वेब ब्लॉग की जरूरत थी वह मुझे मिल नहीं पाई .

गूगल सर्च इंजन हो या कोई दूसरी वेबसाइट सब ऑनलाइन पर पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं इसी की वजह से यूजर्स को सही कंटेंट नेट पर मिल नहीं पाता जो साइट्स नेट पर सही कंटेंट डालती हैं उनकी google रैंकिंग टॉप पर नहीं होती है खासकर  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन को फॉलो नहीं कर पाते उनकी साइट सर्च इंजन से हट जाती है.




No comments:

Post a Comment

write it