Followers

Saturday 12 December 2015

PSC General Science Question Page 2

साल्डर वायर में कौन-कौन सी धातुयें होती है – शीशा व टिन
किस लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे कम होती है – पिटवा लोहा
किस लोहे में कार्बन की मात्रा सबसे अधिक होती है – ढलवा लोहा
बाक्साइड व कोरण्डम किसके अयस्क है – एलुमिनियम
गैलीना किसका अयस्क है – शीशे का
पारे के अयस्क का नाम क्या है –
सिनेबार
लोहे के अयस्क का नाम क्या है – हेमेटाइट, मैग्नेटाइट, सिडेराइट
धावन सोड़ा किसे कहते है – सोडियम कार्बोनेट
खाने का सोड़ा किसे कहते है – सोडियम बाइ कार्बोनेट
आग बुझाने के लिए किस गैस का प्रयोग करते है – ब्02
अमिट स्याही के रूप मे किसे प्रयोग में लाते हैं – सिल्वर नाइट्रेट
दिया सिंलाई बनाने में किसे प्रयोग में लाते हैं – लाल फास्फोरस
चूहे मारने की दवाई बनाने में किसे प्रयोग में लाते हैं – सफेद फास्फोरस
भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर – सिद्धार्थ
छपाई के समय किस निष्क्रिय गैस का प्रयोग करते है – नियाॅन
ओटोमोबइल के हाइड्रोलिक ब्रेक किस सिद्धान्त पे कार्य करते है – पास्केल के नियम पे
श्वसन क्रिया में ग्लाइकोसिस के फलस्वरूप कौन सा अम्ल बनता है – पाइरूविक अम्ल
ल्यूकेमिया रोग से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है – रक्त
कौन सी किरणें सोलर कुकर को गर्म करती है – इन्फ्रा रेड किरणें (अवरक्त)
पृथ्वी की आयु किस विधि से ज्ञात की जाती है – यूरेनियम डेटिंग विधि
कौन सा कार्बनिक यौगिक सबसे पहले संश्लेषित किया गया – यूरिया
थेलेसिमिया रोग किसको प्रभावित करता है – रक्त को
एलिजा टेस्ट किसमें किया जाता है – एड्स की पहचान करने में
ट्रेड मिल टेस्ट सम्बन्धित है – हृदय के परीक्षण से
लोहे में वेल्डिग के लिए किस मिश्रण का प्रयोग करते है – आक्सीजन व एसीटिलीन
किस पदार्थ के कारण अम्ल वर्ष होती है – सल्फर डाई आक्साइड और नाइट्रोेजन
त्वचा में रंग किस तत्व के कारण होता है – मेलानिन
नेफोमीटर से क्या नापते है – मेघों की दिशा व गति
केशनली में द्रव के चढ़ने का कारण क्या है – पृष्ठ तनाव
गाजर का रंग किस तत्व के कारण लाल होता है – केरोटीन
हमारी आकाश गंगा (मंदाकिनी) का क्या कहा जाता है – दुग्ध मेखला (डपसाल ूंल)
हमारी आकाश गंगा का आकार कैसा है – सर्पिलाकार
सबसे चमकीला तारा कौन सा है – साइरस (डाग स्टार)
ब्लैक होल क्या है – अनंत घनत्व वाला पदार्थ
ब्लैक होल सिद्धान्त किसने दिया था – प्रो0 एस0 चन्द्रशेखर ने
प्रो0 एस0 चन्द्रशेखर को किस लिए नोबेल पुरूस्कार मिला – चन्द्रशेखर सीमा
सूर्य के पश्चात् पृथ्वी का निकटतम तारा कौन सा है – अल्फा सेन्टोरी
सौर मण्डल का तीव्रतम ग्रह कौन सा है – बुद्ध, (मरकरी)
सौर मण्डल का सबसे गरम व चमकीला तारा कौन सा है – शुक्र, (टमदने)
क्षुद्र ग्रह किन दो ग्रहों के बीच पाये जाते है – बृहस्पति व मंगल
किस ग्रह को लाल ग्रह कहते है – मंगल
सौन्दर्य का देवता किस ग्रह को कहते है – शुक्र
भोर व सांझ का तारा किसे कहते है – शुक्र
किन किन ग्रहों के उपग्रह नहीं है – शुक्र व बुद्ध
पृथ्वी के निकटतम ग्रह कौन सा है – शुक्र
फोबोस व डेमोस किसके दो उपग्रह है – मंगल के
किस ग्रह के उपग्रहों की संख्या सर्वाधिक है – शनि
सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है – बृहस्पति
सौर मण्डल के किस ग्रह में वलय पाये जाते है – शनि
कौन सा उपग्रह सबसे बड़ा है – गेनीमैड (बृहस्पति)
टाइटन किस ग्रह का उपग्रह है – शनि
कौन सा ग्रह हरे रंग का होता है – वरूण
कौन सा ग्रह लेटा हुआ ग्रह कहलाता है – अरूण
मंगल ग्रह पर उतरने वाला पहला उपग्रह कौन सा था – वाईंिकंग-1
सबसे छोटा ग्रह कौन सा है – बुद्ध
सबसे अधिक व सबसे कम घनत्व वाले ग्रह – पृथ्वी व शनि
सूर्य के निकटतम ग्रह कौन सा है – बुद्ध
किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहते है – शुक्र
चन्द्रमा का परिक्रमण काल व घुर्णन काल कितना है – 27 दिन 1 घण्टे  व 43 मिनट 11.47 से.
पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखता है – 59 प्रतिशत
चन्द्रमा पर चलने वाला प्रथम व्यक्ति – नील आर्मस्ट्राॅग
मनुष्य चन्द्रमा पर प्रथम बार कब पहुुंचा – 21 जुलाई 1969
चन्द्रमा का प्रकाश पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है – 1.3 से0
चन्द्रमा पर नील आर्मस्ट्रांग किस अंतरिक्ष यान से पहुंचा – अपोलो-प्प्
चन्द्रमाका सबसे उंचा पर्वत कौनसा है- लीबिनटज पर्वत
पृथ्वी से चन्द्रमा की माध्य दूरी कितनी है – 3,84,000 किमी0
सौर मण्डल की आयु कितनी है – 4.6 अरब
सौरमण्डल का सबसे छोटा उपग्रह कौन सा है – डेमोस
सूर्य के मुख्य संगठक कौन से तत्व है – हीलियम व हाइड्रोजन
सूर्य का संभावित जीवन काल कितना है – 10 अरब वर्ष
पृथ्वी की सबसे बाहारी पर्त क्या कहलाती है – भूपर्पटी (कस्ट
पृथ्वी की बीच वाली पर्त क्या कहलाती है – मैण्टिल
पृथ्वी की आंतरिक परत क्या कहलाती है – कोड
भूपर्पटी का निर्माण किन तत्वों से हुआ है – सिलिकान तथा एल्युमिनियम
कोड़ का निर्माण किन तत्वों से हुआ है – लोहा तथा निकिल
पृथ्वी के कितने प्रतिशत भाग में स्थल मण्डल फैला हुआ है – 29 प्रतिशत
पृथ्वी के कितने प्रतिशत भाग में जल मण्डल फैला हुआ है – 71 प्रतिशत
पृथ्वी की ऊपरी परत में सर्वाधिक कौन सा तत्व पाया जाता है – आॅक्सीजन
पृथ्वी में किस काल में मानव विकसित हुआ – प्लीस्टोसीन काल
पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति किस काल में हुई – प्री केम्ब्रीयन काल
पृथ्वी पर स्तनधारियों का विकास किस काल में हुआ – होलोसिन काल
पृथ्वी अपनी अक्ष में कितनी डिग्री झुकी है – 23) कमहतमम
पृथ्वी का चक्रण काल कितना है – 23 घ0 56 मिनट 4.09 से0
किस कारण पृथ्वी पर दिन रात होते है – चक्रण के कारण
किस कारण पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होते है – परिक्रमण के कारण
किस कारण पृथ्वी के किसी स्थान पर दिन की अवधि बदलती है – पृथ्वी का 23) क. झुकने से
अन्र्तराष्ट्रीय तिथि रेखा किस देशान्तर से गुजरती है – 1800
अक्षांश तथा देशान्तर रेखाओं की संख्या कितनी है – क्रमशः 180 तथा 360
ग्रीनविच मीन रेखा किस शहर से गुजरती है – लन्दन
ग्रीनविच रेखा कितने देशान्तर को कहते है – 00 देशान्तर
प्रति देशान्तर समय परिवर्तन कितना होता है – 4 मिनट
दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी कितनी होती है – अनिश्चित
दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी कितनी होती है – 111 किमी.
किस तिथि को उत्तरी गोलर्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है – 21 जून
किस तिथि को बसन्त विषुव होता है – 21 मार्च
विषुव किसे कहते है – जब पुथ्वी से सभी जगह दिन रात बराबर होता है
शरद विषुव की तिथि क्या है – 23 सितम्बर
किस तिथि की उत्तरी गोलर्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है – 22 दिसम्बर
कहां पर 6 माह का दिन व 6 माह की रात होती है – धुवों पर
वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन सी गैस पायी जाती है – नाइट्रोजन 78 प्रतिशत
वायुमण्डल में आॅक्सीजन गैस की मात्रा कितनी पायी जाती है – 20.99 प्रतिशत
वायुमण्डल की कौन सी परत पृथ्वी के सबसे निकट है – क्षोम मण्डल
ओजोन मण्डल पृथ्वी के किस मण्डल का हिस्सा है -समताप मण्डल
दक्षिण गोलार्द्ध में चलने वाली गरजती, चालिसा, प्रचण्ड पचासा व चीखती साठा- पछुवा पवनें
अग्नेय चट्टानों के उदाहरण है – ग्रेनाइट, बेसान्ट, ग्रेबो डायोराइट

No comments:

Post a Comment

write it