Followers

Sunday 13 December 2015

PSC General Question Answer Page 6

भारत के किस राज्य में प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है – गोवा

सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला केन्द्रशासित प्रदेश कौन सा है – दिल्ली

किस राज्य में लिंगानुपात सर्वाधिक है – केरल

किस राज्य में लिंगानुपात सबसे कम है – हरियाणा

अनुसूचित जाति का प्रतिशत सर्वाधिक किस राज्य में
है – पंजाब

अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसंख्या किस राज्य में है – उत्तर प्रदेश

अनुसूचित जन जाति का प्रतिशत सर्वाधिक किस राज्य में है – मिजोरिम

अनुसूचित जन जाति की सर्वाधिक जनसंख्या किस राज्य में है – मध्य प्रदेश

किस राज्य का नगरीकरण सर्वाधिक है – गोवा

भारत में नगरीकरण का प्रतिशत कितना है – 27.8 प्रतिशत

वर्तमान में लिंगानुपात क्या है – 933

बंगाल की खाड़ी में द्वीपों की संख्या कितनी है – 204

भारती की समुद्री सीमा कितनी है – 12 समुद्री मील

भारत की किस राज्य में जीवन प्रत्याशा सबसे अधिक है – केरल

किस राज्य में शिशु मृत्यु दर अधिकतम है – उडीसा

किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है – केरल

भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है – संथाल

सन् 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में जीवन प्रत्याशा कितनी है – 63.9 वर्ष

वर्तमान में भारत में जन्म दर व मृत्यु दर कितनी है – क्रमशः 25 तथा 8.1 प्रति हजार

भारत में वर्तमान में शिशु मृत्युदर कितनी है – 63 प्रति हजार

बिमारू राज्यों में कौन राज्य शामिल है – बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश

वर्तमान में 50 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या कितनी है – 6

भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला नगर कौन सा है – मुम्बई

भारत का सबसे कम नगरीकृत राज्य कौन सा है – हिमांचल प्रदेश

भारत के किस राज्य में सर्वाधिक मुस्लिम है – उत्तर प्रदेश
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक इसाई है – केरल में

आगरा किस नदी के तट पर बसा है – यमुना

यमुना नदी का उद्गम स्थल कौन सी जगह है – बन्दरपूंछ (यमनोत्री)

विश्व का सबसे बड़ी द्वीप माजोली किस नदी पर है – ब्रह्मपुत्र (असम)

ब्रह्मपुत्र नदी को तिब्बत में किस नाम से जाना जाता है – सांग्पो

ब्रह्मपुत्र नदी को बंगलादेश में किस नाम से जाना जाता है – मेघना

अहमदाबाद किस नदी के तट पर बसा हुआ है – साबरमती

अरब सागर की रानी किस स्थल को कहते है – कोचीन

इलाहाबाद किस नदी के तट पर बसा हुआ है – गंगा-यमुना के संगम पे

कलकत्ता व कटक किस नदी के तट पर बसे हुये है – क्रमशः हुगली व महानदी

गौहाटी व डिब्रूगढ़ किस नदी के तट पर बसे हुये है – ब्रह्मपुत्र

हरिद्वार, पटना व कानपुर किस नदी के तट पर बसे हुये है – गंगा

लखनऊ व जौनपुर किस नदी के तट पर बसे हुये है – गोमती

उज्जैन में किस नदी के तट पर कुंभ मेला लगता है – क्षिप्रा

नासिक में किस नदी के तट पर कुंभ मेला लगता है – गोदावरी

दिल्ली किस नदी के तट पर बसा हुआ है – यमुना

फिरोजपुर किस नदी के तट पर बसा हुआ है – सतलज

श्रीरंगपट्टम व तिरूचिलापल्ली किस नदी के तट पर स्थित है – कावेरी

श्रीनगर किस नदी के तट पर बसा हुआ है – झेलम

अयोध्या किस नदी के तट पर बसा हुआ है – सरयू

विजयवाड़ा किस नदी के तट पर बसा हुआ है – कृष्णा

हैदराबाद किस नदी के तट पर बसा हुआ है – मूसी

जबलपुर किस नदी के तट पर बसा हुआ है – नर्मदा

कोटा किस नदी के तट पर बसा हुआ है – चंबल

पणजी किस नदी के तट पर बसा हुआ है – मांडवी

स्वर्ण मन्दिर कहां स्थित है – अमृतसर में

विक्टोरिया मिमोरियल कहां है – कलकत्ता में

सलारजंग संग्रहालय कहां है – हैदराबाद

खुदाबख्या ओरियण्टल पुस्तकालय कहां स्थित है – पटना है

चार मिनार कहां स्थित है – हैदराबाद

गेटवे आफ इण्डिया कहां है – मुम्बई

आगा खां पेलेस कहां है – पूर्ण

आनन्द भवन कहां है – इलाहाबाद में

जिन्ना हाउस कहां है – मुम्बई

दिल्ली का वास्तुकार कौन था – एडवर्ड लुटियन्स

चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था – ली कार्बोजिसय

संसद भवन का वास्तुकार कौन था – चाल्र्य कोरिया

राष्ट्रपति भवन किन पहाडि़यों में है – रायसिना पहाडि़यों पर

ब्लूमांउटेंस किसे कहा जाता है – नीलगिरी की पहाडियों को

चण्डीगढ़ स्थित राॅकगार्डन किसने बनवाया – नेकचन्द्र सोनी

बंगाल का शोक किसे कहा जाता है – दामोदर नदी को

भारत का बगीचा किसे कहा जाता है – बंगलौर

भारत का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है – मुम्बई

पूर्व का वेनिस किसे कहा जाता है – कोचीन

भारता का मसालों का बगीचा किसे कहा जाता है – केरल

भारत का स्वीटजरलैण्ड किसे कहा जाता है – कश्मीर को

डायमण्ड हार्बर किस शहर को कहा जाता है – कलकत्ता को

जुडवा नगर किसे कहते है – हैदराबाद व सिकन्दराबाद

सात टापुओं का नगर किसे कहते है – मुम्बई

झीलों का नगर किसे कहते है – श्रीनगर

मन्दिरों व घाटों का शहर किसे कहा जाता है – वाराणसी

नावाबों का शहर किसे कहा जाता है – लखनऊ

बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है – कोसी

इस्पात नगरी या भारत का पीट्सवर्ग किसे कहते है – जमशेदपुर

पर्वतों की रानी किसे कहा जाता है – मसूरी

समुद्रपुत्र किसे कहा जाता है – लक्षद्वीप को

दक्षिण का कश्मीर किसे कहते है – केरल

भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है – अहमदाबाद

उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है – कानपुर

पतंगों का शहर किसे कहा जाता है – अहमदाबाद

भारत का पेरिस किसे कहा जाता है – जयपुर

महलों का शहर किसे कहा जाता है – कलकत्ता

गुलाबी शहर किसे कहा जाता है – जयपुर

दक्षिणी गंगा किसे कहा जाता है – गोदावरी

दक्षिण भारत की गंगा किसे कहा जाता है – कावेरी

विवेकानन्द राक मिमोरियल कहां स्थित है – कन्याकुमारी

किस शहर को त्योहारों के शहर के नाम से जाना जाता है – मदुरै

राष्ट्रीय राजमार्गाें का चैराहा किसे कहा जाता है – कानपुर

किस शहर को बगीचों के शहर के नाम से जाना जाता है – कपुरथला

भारत की इलैक्ट्रानिक सिटी किसे कहा जाता है – बंगलौर

वृन्दावन गार्डन्स कहां है – मैसूर में

एलिफेंटा की गुुफाऐं कहां स्थित है – मुम्बई में

भारत में रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है – कर्नाटक

धारीवाल किसके लिए प्रसिद्ध है – ऊनी वस्त्रों के लिए

भारत में सन् 1951 में पहला उर्वरक कारखाना कहां लगाया गया – सिन्दरी में

अखबारी कागज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है – पं0 बंगाल

नेपानगर (म.प्र.) किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है – अखबारी कागज के लिए

लुधियाना किसके लिए प्रसिद्ध है – हीरो साईकिल व हौजरी के वस्त्रों के लिए

नांगल किसके लिए प्रसिद्ध है – उर्वरकों के लिए

चुर्क, डाला व चित्रदुर्ग किसके लिए प्रसिद्ध है – सीमेंट

No comments:

Post a Comment

write it