Followers

Saturday 12 December 2015

PSC CURRENT AFFAIR NOTES Page 1

  • 21 जुलाई 2015 को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने सुरक्षित खाद्य अभियान का शुभारम्भ किया।

  • सुरक्षित खाद्य अभियान मल्टीमीडिया अभियान ”जागो ग्राहक जागो” का पूरक है।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार कार्यालयों के आधुनिकीकरण के लिए भारतीय श्रम सम्मेलन के 46वें सत्र के दौरान 20 जुलाई 2015 को राष्ट्रीय कैरियर काउंसिलिंग पोर्टल की शुरुआत की ।

  • यह पोर्टल राष्ट्रीय कैरियर सेवा परियोजना के अंतर्गत शुरू किया गया है ।

  • 17 जुलाई 2015 को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका के साथ स्पेशल करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किये ।

  • इस समझौते के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका अधिकतम छह महीने तक 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का विनिमय कर सकता है ।

  • 25 मार्च 2015 को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किये ।

  • हाल ही में शोधकर्ताओं ने दावा किया कि सबसे नीचले समताप मंडल में ज्वालामुखी एयरोसोल से संबंधित विकिरण बल ग्लोबल वार्मिंग को कम कर सकते हैं। 9 जुलाई 2015 को यह अध्ययन नेचर कम्युनिकेशंस नाम के जरनल में प्रकाशित हुआ । ज्वालामुखीय एयरोसोल ग्रीनहाउस गैसों से बढ़ने वाले वैश्विक तापमान को कम करता है।

  • 20 जुलाई 2015 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा स्वदेशी तकनीक से विकसित क्रायोजेनिक इंजन का 16 जुलाई 2015 को सफल परीक्षण किया। यह अगली पीढ़ी वाले जीएसएलवी मार्क-3 का विकसित स्वरूप है। यह परीक्षण तमिलनाडु स्थित महेंद्रगिरी प्रोपल्सन सेंटर में किया गया।

  • 13 जुलाई 2015 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा ‘गगन’ प्रणाली प्रारंभ की गयी। यह श्वेदेशी गगन प्रणाली है। इसका उद्धघाटन केंद्रीय मंत्री पी. अशोक गजपति राजू द्वारा किया गया। इस तकनीक जमीनी उपकरणों की मदद के बिना विमान को सुरक्षित रूप से हवाई पट्टी पर उतरा जा सकेगा।

  • ‘गगन’ का पूरा नाम जीपीएस एडेड जियो ऑगमेंटेड नेवीगेशन है। यह विमानों को जमीन से ऊपर ले जाने या ऊपर से नीचे लाने में ऊंचाई का सटीक आकलन करने में पायलट के लिए बेहद मददगार है।

  • 10 जुलाई 2015 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, इसरो) द्वारा पांच ब्रिटिश उपग्रहों को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सूर्य समकालिक (सन-सिंक्रोनस) कक्षा में सफलता पूर्वक स्थापित किया गया।  अब तक की सबसे बड़ी व्यावसायिक लांचिंग करते हुए इसरो ने पीएसएलवी सी-28 (PSLV -C28) रॉकेट की मदद से यह प्रक्षेपण किया।

  • सभी उपग्रहों का निर्माण सूरी सॅटॅलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Surrey Satellite Technology Limited, SSTL) द्वारा किया गया। इसका वजन 1440 किलोग्राम है।यह अबतक का सबसे भारी व्यावसायिक प्रक्षेपण है । पीएसएलवी की यह सफल उड़ान अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पीएसएलवी के अबतक के २९ उड़ानों में से 28 मिशन सफल रहे और एक असफल रहा।

  • 6 जुलाई 2015 को केंद्र सरकार ने ‘डिजिटल भारत कार्यक्रम’ (Digital India Program) के तहत ‘सी-डॉट’ द्वारा विकसित चार विश्व स्तरीय ब्राडबैंड उत्पादों की शुरुआत की। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ‘सी-डॉट’ की ओर से देश में विकसित इन उत्पादों का शुभारंभ किया।

  •  25 जून 2015 को नेचर कम्युनिकेशन्स जर्नल में प्रकाशित एक शीर्षक के अनुसार वैज्ञानिकों की नई खोज के अनुसार “इंटरल्युकिन 21 प्रोटीन, इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस १” (एचआईवी -1) के संक्रमण को सीमित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह अध्ययन न्यूयॉर्क स्थित कोर्नेल मेडिकल कॉलेज के पोस्ट डॉक्टोरल एसोसिएट स्टेनली एडोरो द्वारा किया गया।

  • 30 जून 2015 का दिन वर्ष के अन्य दिनों से एक सेकंड लंबा होगा। 30 जून 2015 को 23:59:59 में एक सेकेंड अतिरिक्त या लीप सकेंड जुड़ जायेगा।  नासा के मैरीलैंड के ग्रीनबेल्ट में गोडार्ड स्पेस फ्लाइट केंद्र के अनुसार, ‘पृथ्वी का परिक्रमण धीरे-धीरे धीमा हो रहा है इसलिए इसमें अतिरिक्त लीप सेकेंड जुड़ गया।

  • 18 जून 2015 को नेचर पत्रिका में प्रकाशित खोज के अनुसार वैज्ञानिकों द्वारा एक विशेष एंटी-मलेरिया यौगिक डीडीडी107498 की खोज की गयी है जो प्रोटीन संश्लेषण को रोकता है।

  • International Telecom Union (ITU) ने प्रति सेकंड 20 जीबीपीएस को 5जी नेटवर्क की गति के रूप में परिभाषित किया है । यह निर्णय 10 जून से 18 जून 2015 तक कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में आयोजित ITU सम्मेलन में लिया गया ।

No comments:

Post a Comment

write it